गुरसरांय (झांसी) नगर के बड़े हनुमान जी मंदिर पर तीन दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ एवंम प्रवचन के प्रथम दिन नैमिष धाम से आये देवेंद्र मनीषी जी महाराज ने हनुमान चालीसा की महिमा को बताते हुए कहा कि हनुमान चालीसा वह दिव्य औषधि है जिसने इसे पियाउसका जीवन तेजोमय हो गया।कोई रोग ऐसा नही जो नियम पूर्वक हनुमान चालीसा करने से समाप्त न हो।धन ,यश, कीर्ति से युक्त हो वह आत्म मजबूत होता है। इस दौरान केके तिवारी, प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव, रामप्रकाश पाठक, रामनारायण पस्तोर,आत्माराम फ़ौजी,अवधेश फौजी,विजय अग्रवाल,विनोद पटैरिया,शिव कुमार तिवारी,राम बाबू शर्मा, ठाकुर दास तिवारी,अनिल मिश्रा,अशोक पटेरिया,रास विहारी तिवारी,अखिलेश तिवारी, अरुण चतुर्वेदी,भगवत नारायण नगरिया आदि उपस्थित रहे है।
Please follow and like us:
