बंगरा रबन स्टेडियम एवं सिमरधा में चल रहे सेनानी क्रिकेट चेलेंज कप 2026 के आज 2 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला निर्धारित 12 12 ओवर का निमगहना वनाम जसवंतपुरा के मध्य खेला गया जिसमें जसवंतपुरा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी के लिए निमगहना टीम को आमंत्रित किया निमगहना टीम ने 12 ओवर में 113 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जसवंतपुरा की टीम सिर्फ 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन रहे थे जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए थे।दूसरा मुकाबला सिमरधा बनाम हीरानगर के मध्य निर्धारित 10 ओवर का खेल गया जिसमें हीरानगर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिब्बू राजपूत कप्तान सिमरधा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में 7 विकेट खोकर शानदार मुकाबले में जीत दर्ज की इस मैच के मैन ऑफ द मैच बबलेश रहे जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ सपा नेता कंचन राजपूत ने किया एवं अंत में मैन ऑफ द मैच देकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मलखान सिंह यादव लोकेंद्र यादव अरविंद दादा भारत सिंह यादव फिरोज खान लेखराज यादव राघवेंद्र सिंह यादव मौके पर सुरेश तिवारी,महेंद्र राजपूत,श्रीराम राजपूत,एड आनंदप्रकाश यादव,शाहरुख खान, जगदीश राजपूत,वजीर खान,रजनीश राजपूत,प्रमोद राजपूत,नीरज राजपूत, शिवम पाल,आदेश राजपूत,सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
कोमेन्टेटर शाहरुख सिमरधा
एम्पायर बाबा रामसिंह राजपूत, भरत सिंह राजपूत
स्कोरर रामभरत राजपूत ने की।
