गुरसरांय (झांसी)। 10 जनवरी शनिवार को गुरसरांय थानाध्यक्ष पद पर जिले के तेज तर्रार इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही फील्डिंग और बैटिंग करते हुए अपनी कार्यशैली का 11 जनवरी को परिचय दे दिया है उन्होंने 10 जनवरी को चार्ज लेते ही कुर्सी पर कम और फील्ड में जाकर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से लेकर क्राइम स्थलों का भौगोलिक अवलोकन करते हुए देर रात्रि तक और गुरसरांय थाना क्षेत्र की सीमाओं का भ्रमण करते रहे तो 11 जनवरी को 11:00 बजे लगभग पत्रकारों से रूबरू संक्षिप्त वार्ता में बताया कि मेरा प्रयास होगा धरातल पर शासन की मंशा अनुरूप कानून व्यवस्था का धरातल पर शत-प्रतिशत पालन हो उन्होंने महिला सशक्तिकरण व साइबर क्राइम के बारे में ए टू जेड जानकारियां देते हुए विशेष जन जागरण व हर आम और खास को जागरूक रहने पर फोकस किया जनता व पुलिस के बीच की दूरी पूरी तरह खत्म हो इसके लिए उन्होंने हर आम और खास की छोटी से छोटी समस्या को विश्वसनीयता, निष्पक्षता तुरंत निस्तारण करने पर बल दिया।
