संवाददाता – नीलेश.एन.के.डी.
मोंठ। नगर में बैंक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मोंठ कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कमल प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार को विभिन्न बैंकों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंक परिसर के बाहर खड़े अनलॉक वाहनों की गहन जांच की गई और वाहन स्वामियों को आवश्यक हिदायत दी गई।
चेकिंग के दौरान उन्होंने बैंक गार्डों से सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लापरवाही किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है, इसलिए गार्डों को हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।
पुलिस टीम ने बैंक के बाहर और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे और लोगों को जागरूक रहने की अपील की।
अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह ने बताया कि त्योहार एवं कृषि सीजन में बैंक लेनदेन बढ़ जाता है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “यदि कोई व्यक्ति बड़ी रकम निकालता है तो वह पुलिस की सहायता ले सकता है। पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।”
