झाँसी- संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज समाजवादी पार्टी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने कचहरी चौराहा पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर रघुवीर चौधरी, जितेंद्र यादव जीतू मैरी, दीपाली रायकवार आदि सहित तमाम सपाई मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों तथा वंचितों को उनके अधिकार दिलाने के लिए लंबा संघर्ष किया। आज उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर समाजवादी लोग पिछड़े, दलित, शोषित तथा पीड़ित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इन सभी वर्गों को उनका सम्मान मिलने तक समाजवादी लोगों की लड़ाई जारी रहेगी।
