झाँसी- संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 70 वें परिनिर्वाण दिवस पर भाजपाइयों ने सुधीर सिंह जिलाध्यक्ष झांसी महानगर के नेतृत्व में कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान बाबा साहेब के योगदानों को याद करते हुये उनके परिनिर्वाण दिवस पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुधीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब सर्व समाज के सच्चे हित चिंतक थे। उन्होंने सदैव शोषितों, पिछड़ों एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समान अधिकार और समान भागीदारी की वकालत की। उन्होंने समाज को शिक्षा के माध्यम से सशक्त करने के अनेकों प्रयत्न किए। अपने जीवन काल में उन्होंने सदैव समाज में फैली विषमताओं, छुआछूत, जातिवाद आदि कुरीतियों को मिटाने में अपने जीवन को समर्पित किया। भारत के संविधान के निर्माण में अतुलनीय योगदान के लिए सारा भारत वर्ष सदैव उनका ऋणी रहेगा। आज भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के मिशन को पूरा कर रही है कि आने वाले समय में प्रत्येक भारतीय सशक्त हो। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भारतीय राजनीति एवं समाज सुधारक के रूप में वो प्रकाशपुंज थे, जिनके जीवन से प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि वो हमारे पथ प्रदर्शक थे। उनका जीवन एवं दर्शन हमारे लिए सदैव प्रेरणा का कार्य करेगा। इस अवसर पर एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, शिक्षक विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, राजकांतेश वर्मा, अखिलेश गुप्ता, नंदकिशोर भिलवारे, अमित साहू, रानू देवलिया, संजय आनंद, ओम बिहारी भार्गव, प्रमोद कुशवाहा, लखन कुशवाहा, संतराम पेंटर, प्रदीप गुप्ता, कपिल बिरसैनिया, चेतन ओझा, शिवम राय, दीपक त्रिपाठी, राहुल कुर्ली, अमर सिद्ध, चित्रांक द्विवेदी, मुकुल द्विवेदी, अनूप करोसिया, आदर्श गुप्ता, रजनी गुप्ता, रजनी वर्मा, रूबी कुशवाहा, सोनम चौहान, अनुराग अहिरवार, ध्रुव राजपूत, भूपेंद्र सिंह, धर्म करोसिया सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
