गुरसरांय (झांसी)। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल झांसी और हमीरपुर जिलों को सीधे जोड़ने वाली मुख्य सड़क गरौठा मोती-कटरा मिसिंग लिंक रोड) को योगी सरकार ने स्वीकृति दे दी है. गरौठा मोती कटरा राठ स्टेट हाइवे के छूटे हुए हिस्से के निर्माण के लिए विधायक जवाहर राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया था. विधानसभा में भी इस सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृति और बजट आवंटन की मांग की थी. इसी के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी को जोड़ने वाली इस प्रमुख सड़क के निर्माण के लिए डेढ़ अरब से अधिक रुपये की धनराशि स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी।गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि वह झांसी-गुरसरांय-गरौठा मोती कटरा से राठ तक सड़क निर्माण के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस सड़क के निर्माण का अनुरोध किया था. विधानसभा से लेकर सचिवालय तक कई बार सड़क के मुद्दे को उठाया. इसी क्रम में अब सफलता मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य राजमार्गो के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के नये कार्यों के लिए एकमुश्त व्यवस्था योजना के तहत गरौठा-मोती कटरा – राठ (राज्य मार्ग संख्या-42) के (मिसिंग लिंक) चौनेज 74.550 से 110.360 तक जिसकी लम्बाई 35.810 किमी. है, इस सड़क निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के दे दी है. मुख्य अभियन्ता (मु0-1) लोक निर्माण निर्माण विभाग लखनऊ की ओर से सड़क निर्माण के संदर्भ में पत्र भी जारी कर दिया है. गरौठा विधायक ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए 01 अरब 55 करोड़ 51 लाख 29 हजार की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. प्रथम किस्त के रूप में 23 करोड़ 32 लाख 69 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं।गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए वह 2017 में जनता का आशीर्वाद मिलने के बाद से ही प्रयास कर रहे थे। इसे पहले विश्व बैंक परियोजना से बनाए जाने की स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन इसके निर्माण में बजट आवंटन की लंबी प्रक्रिया और देरी के बाद उन्होंने इसे राज्य सरकार की अन्य योजना से बजट जारी करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सड़क निर्माण जल्द कराने के लिए मुलाकात की. अब इन्हीं प्रयासों के बाद सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. मुख्यमंत्री ने इस सड़क को बुंदेलखंड के विकास के लिए जरूरी मानते हुए स्वीकृति दी है. विधायक ने बताया कि गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विकास की दृष्टि से यह बहुत बड़ी सौगात है. झांसी-गुरसरांय-गरौठा से मोती कटरा और राठ-हमीरपुर तक सड़क बन जाने से क्षेत्र के लाखों लोगों को फायदा होगा. गुरसरांय, गरौठा सीधे राठ हमीरपुर से जुड़ जाएंगे. मऊरानीपुर के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था और यह दो जिलों ही नहीं बुंदेलखंड के लिहाज से एक बेहतरीन एवं यातायात के लिए उपयोगी सड़क साबित होगी।
