झांसी-बबीना मार्ग पर सुकवा-डुकवा राजघाट नहर में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्त के साथ बबीना से लौट रहा था। शव को नहर से पांच घंटे बाद बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, जनौलौ गांव निवासी 17 वर्षीय आजेंद्र राजपूत पुत्र जमुना दास अपने दोस्त के साथ किसी काम से बबीना कस्बे गया था। वापस लौटते समय राजघाट नहर के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और आजेंद्र मोटरसाइकिल समेत नहर में गिर गया।
नहर में गिरने के कारण आजेंद्र की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग राजघाट नहर पर जमा हो गए। करीब पांच घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। मोटरसाइकिल घटनास्थल से 50 मीटर दूर बरामद हुई।
चकरपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह लोधी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
