गुरसरांय(झांसी)। नगर के विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले लालों ने देश दुनिया में शिक्षा से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में झांसी जिले के गुरसरांय और गरौठा का नाम रौशन किया है जिसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों से लेकर प्रबुद्धजनों ने ऐसे होनहारों को एक सामूहिक बैठक कर उनको बुंदेलखंड गौरव रत्न से जल्द सम्मानित करने का निर्णय लिया है और आज बैठक में खुशी का इजहार किया है बताते चलें गुरसरांय निवासी राजकुमार सिंह सेंगर को पिछले दो वर्ष पहले जहां बेहतरीन सेवाओं के लिए राष्ट्रपति ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया था वहीं चौबीस अप्रैल 2025 को उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा उप पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। मध्यप्रदेश के एडिशनल डीजीपी आशुतोष राय द्वारा एक सादा समारोह में राजकुमार सिंह सेंगर को पद रैंक धारण कराकर कार्यभार ग्रहण कराया है। राजकुमार सिंह के पिता जी लाखन सिंह सेंगर मूलतः मोहल्ला धनाई गुरसरांय के निवासी हैं और वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह के छोटे भाई हैं। वहीं दूसरी ओर गुरसरांय के विद्यालय में पड़े छात्र रितिक आर्य ने आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल कर गुरसरांय और गरौठा क्षेत्र का नाम बढ़ाया है तो आज 25 अप्रैल को इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आते ही गुरसरांय के कल्याण बाल विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र आदित्य यादव ने झांसी जिले में प्रथम स्थान पाकर गुरसरांय गरौठा का मान बढ़ाया है इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निवर्तमान जिला संयोजक हरिशचन्द्र नायक,तहसील संयोजक आयुष त्रिपाठी तो नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान,पूर्व अध्यक्ष पं देवेश पालीवाल,समाजसेवी एडवोकेट सतीशचन्द्र चौरसिया,बार एसोसिएशन के महामंत्री विवेक त्रिपाठी वहीं मीडिया से फूल सिंह परिहार,सुनील चौहान,सोम मिश्रा,अखिलेश तिवारी,आशुतोष गोस्वामी,सुनील जैन डीकू, संदीप श्रीवास्तव,कौशल किशोर,शौकीन खान,कुलदीप यादव,संजू परिहार,प्रवीण सोनी,रोहित साहू,सुरेश सोनी सरसैडा,कार्तिक पाठक,सार्थक नायक,नीतेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए उक्त लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
