पूर्वांचल में एक तरफ छाप छोड़कर जनता के दिलों में राज करने वाले सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में न केवल जनता के दिलों पर राज किया है बल्कि उनके विश्वास को लगातार बनाए रहने का भी काम किया है. जहां पूर्वांचल में राजनीतिक पार्टियों को अपना सिक्का चलाने के लिए सुभासपा का सहारा लेना होता है वहीं अब राजभर की टोली ने बुंदेलखंड में भी डेरा डालना शुरू कर दिया है. आज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का प्रतिनिधि मंडल झांसी के मऊरानीपुर पहुंचा. जहां उन्होंने खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पूरे कार्यक्रम की अगवाई पठान आसिफ वारसी के द्वारा की गई. आसिफ वारसी ने बताया कि यह न केवल पार्टी विशेष कार्यालय है बल्कि यह वह मंच है जहां आम जनमानस अपने दुख को बांट सकेंगे. यह कार्यालय बुंदेलखंड का एकमात्र का कार्यालय होगा जहां केवल पार्टी की उपलब्धताओ को बताने और कार्यकर्ता बनाने का काम होगा, बल्कि यहां जनता के दुख में हमराही बनने का काम सर्वोपरि रहेगा.इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि खुर्शीद आलम ने सुभाष का के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही इसके साथ उन्होंने यह साफ किया कि सुभासपा बुंदेलखंड में भले ही चुनाव ना लड़े लेकिन दिलों पर इस प्रकार राज करेगी की दुकानों पर पीले गमछो की कमी हो जाएगी.
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ जेबा क्लिनिक का भी शुभारंभ किया गया. क्लीनिक की संचालिका डॉ जेबा का उद्देश्य है कि उनके आने वाले गरीब मजलूम लोगों को न केवल निशुल्क परामर्श देगी बल्कि उनकी हर संभवत मदद भी करेंगी.
