बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
झांसी। नगर निगम की सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा कर लेना कोई नई बात नहीं है इसके बाद भी नगर निगम गहरी नींद में सोता रहता है और जमीनों पर कब्जा होता रहता है’ एक वार्ड की पार्षद लगातार नगर निगम में भू माफिया द्वारा निगम की सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत करती चली आ रही है, इसके बावजूद भी नगर निगम अभी तक नींद से नहीं जागा और ना ही उन भू माफियाओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की है। जबकि पार्षद की शिकायत पर लगभग 40 से 45 नोटिस तो कब्जाधारियों को जारी कर दिए परंतु नोटिस जारी होने के बावजूद भी भू माफिया पर ना करवाई हुई
ना ही उस जमीन से कब्जा हटाने की कोशिश की गई। जिसकी वजह से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। वार्ड 31 लहरगिर्द आईटीआई जजी कॉलोनी कि भाजपा से पार्षद श्रीमती रितिका गौरव तिवारी ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र सौंप कर अवगत कराया की उनके क्षेत्र में प्रसिद्ध खालसा इंटर कॉलेज की पहाड़ी से लगी हुई आईटीआई क्षेत्र में अन्य पहाड़ियों पर वहां पर वर्षों से दबंगई दिखाने वाले भू माफिया का कब्जा है जिन्होंने उक्त पहाड़ी पर बहुत सारे मकान तथा बाड़े बनाकर किराए पर लोगों को दे दिए जिससे वह लाखों रुपए की आय अर्जित कर रहे हैं और नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा
कर निगम को भी हर वर्ष करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पत्र पर पत्र दे रही हैं इसके बाद भी निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की कार्यवाही के नाम पर निगम ने नोटिस तो दिया परंतु उसके बाद उन पर कार्यवाही नहीं की है कौन है वह माफिया जिनसे नगर निगम प्रशासन भी अपनी हार मानकर बैठ गया है। क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि वह चाहती है कि नगर निगम की जो भूमि धूमाफियाओं ने कब्जा कर ली है उसे खाली कराकर उसका सरकारी योजनाओं में इस्तेमाल करें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।
