बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर । दतिया जिला मे भांडेर तहसील जो की ब्रिटिश कालीन है काफी पुरानी तहसील हो चुकी इसे ध्यान मे रखते हुए पूर्व विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरौनिया ने मध्यप्रदेश प्रदेश शासन से नवीन तहसील बिल्डिंग की मांग की थी जो मध्यप्रदेश शासन ने 11 करोड़ की राशी से बनबाने के लिए स्वकृति देदी थी अब बह बिल्डिंग रामगढ़ रोड पर बनकर तैयार हो चुकी है जिसमे एस डी एम,तहसीलदार ,नायव तहसीलदार ,आरआई ,पटवारी समेत कई शासकीय अधिकारी कर्मचारी बैठेगे बिल्डिंग दो फ्लोर मे तैयार की गई है सामने जनता और को बैठने के लिए सैड डाला गया है तहसील मे तीन नायव तहसीलदार ,और एक तहसीलदार ,चार आरआई,और एस डीएम कक्ष के अलावा कई कक्ष बनने हुए है भांडेर तहसील मे लगभग, 256 गाँव,68 पंचायते ,और 62 पटवारी हल्के आते है नवीन बिल्डिंग रामगढ़ रोड हाईवे बाईपास के नजदीक बनी बनकर तैयार हो चुकी है जानकारी के अनुसार बिल्डिंग अभी शासन के हैंडोबर नही हुई है जब की बिल्डिंग तैयार है केवल हैंडोबर होना शेष है देखना यह है की अब इस बिल्डिंग मे कितने समय मे तहसील संचालित होती है या फिर यह बिल्डिंग भी उद्घाटन के इंतजार मे खडी रहती है ।
