बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज़
भांडेर। संत गाडगे जी महाराज ने स्वच्छता का संदेश देकर विश्व में अपना स्थान अर्जित किया, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के माध्यम से संत गाडगे जी महाराज के सपने को साकार कर रहे हैं । उक्त विचार भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधायक कॉलोनी में रजक समाज द्वारा आयोजित संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किए । पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने प्रारंभ में संत गाडगे जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर समाजके वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर श्री कैलाश रजक ने अध्यक्षता की । इस अवसर पर पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया, तथा स्वच्छता का संदेश देकर समाज में व्याप्त गंदगी को दूर कर स्वच्छता का वातावरण निर्मित करने का संदेश दिया । पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संत गाडगे जी महाराज के बताए मार्ग का अनुसरण कर देश में स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज में व्याप्त समस्त प्रकार की गंदगी को दूर करने का कार्य कर रहे हैं । और भारत को विकसित भारत की श्रेणी में लाकर संत गाडगे जी महाराज के सपनों को साकार कर रहे हैं । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता,रजक समाज के समाजसेवी श्री अशोक रजक, मास्टर कैलाश रजक मास्टर, परशुराम रजक, मास्टर लल्लू सिंह रजक, काशीराम रजक, संतोष रजक, महेश रजक ,बृजेश रजक, कोमल रजक, दिनेश रजक अवधेश रजक संतोष रजक ,मंगल रजक, रामजी मास्टर रजक, ओमप्रकाश रजक, राजू रजक, मुन्ना रजक ,भगवान दास रजक, बनवारी लाल रजक, भागीरथ प्रसाद रजक, रामदयाल रजक सहित रजक समाज के अनेक समाज बंधु उपस्थित थे ।
