बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। थाना सभागार गुरसरांय में संपूर्ण थाना समाधान दिवस डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें तीन प्रार्थना पत्र आए दो प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से व एक पुलिस विभाग से संबंधित थे जिनमें से राजस्व विभाग का एक व पुलिस विभाग का एक कुल दो प्रार्थना पत्र मौके पर ही निस्तारण कर दिए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने थाना समाधान दिवस में भसनेह सहित कुछ लेखपालों की अनुपस्थित पर नाराजगी व्यक्त की और इस संबंध में संबंधित लेखपालों से जवाब मांगा है वही गुरसरांय टाउन क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के चलते आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गुरसरांय को अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उधर गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय ने आपसी विवाद के एक मामले को मौके पर ही निस्तारित करवाया जिससे दोनों पक्षों में खुशी की लहर दौड़ गई और आपसी विवाद सालों का हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया। इस दौरान नगर पालिका की ओर से योगेंद्र कुमार मिश्रा,लेखपाल सदर नीलेश अग्रवाल,राज गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंह,मनोज शुक्ला, वीरपाल सिंह,मोहम्मद हामिद सहित बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद रहे।
