बुंदेलखंड बुलेटिन न्यूज
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय पुलिस ने 22 फरवरी शनिवार को देर शाम मुख्य सड़कों से लेकर बाजार भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और धार्मिक स्थलों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान थानाध्यक्ष गुरसरांय वेद प्रकाश पाण्डेय का मुख्य फोकस अराजक तत्वों से लेकर टप्पेबाजी करके लोगों के साथ ठगी करने बालों पर जहां इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से लेकर प्रमुख लोगों से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का भी आग्रह किया और टप्पेबाजों के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना देने को कहा ताकि ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।पुलिस गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर महेंद्र भदौरिया, अशोक कुमार सिंह,प्रवीण कुमार,जगत नारायण,बृजेश कुमार,विजय बहादुर सिंह,कांस्टेबल कृष्ण मुरारी त्रिवेदी,आशीष कुमार तिवारी,राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
