रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा -थाना कटेरा अंतर्गत यारा खिरक कटेरा देहात निवासी एक युवक को प्यार का इतना नशा चढ़ा की शादी शुदा होते हुए भी पडोसी की लड़की लेकर फरार हो गया थाना कटेरा पुलिस के अनुसार यारा खिरक कटेरा देहात निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया की शनिवार की सुवह जब घर के सभी सदस्य फसल काटने खेत पर गए हुए थे की गांव का अजीत पुत्र कैलाश यादव व एक अन्य व्यक्ति मेरी बहन गीता (काल्पनिक नाम) उम्र 22वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गए मेरी पत्नि ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी मेरी बहन दो लाख रुपये नकद व एक लाख के जेवरात साथ ले गयी थाना कटेरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 366,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
शादी शुदा युवक लड़की लेकर फरार मुकदमा दर्ज
