10 वर्षों से खुरई शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहे जयकुमार जैन मुल्ला ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

रिपोर्टर- करतार सिंह यादव
खुरई शहर कांग्रेस के दस वर्षों से अध्यक्ष रहे जयकुमार जैन मुल्ला जी ने आज अपने समर्थकों के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के सागर कार्यालय आकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके कांग्रेस को तिलांजलि दे दी है। खुरई शहर कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा खुरई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए 40 कार्यकर्ताओं ने आज मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।

कांग्रेस छोड़ने वाले खुरई शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री जयकुमार मुल्ला जी खुरई के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्री मानक चंद्र मुल्ला जी के पुत्र हैं। सदस्यता लेने के दौरान जयकुमार मुल्ला ने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई क्षेत्र को जिस सूझबूझ से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है उसको देखते हुए खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति का कोई कारण नहीं रह जाता। श्री जयकुमार मुल्ला जैन ने कहा कि वे कांग्रेस से इस बात को लेकर क्षुब्ध हैं कि बाहरी कांग्रेस के नेता खुरई के विकास को दूषित करने का वातावरण बनाने का कुचक्र रच रहे हैं। ऐसी स्थिति में कांग्रेस में रह कर मैं उनके इस कुचक्र का हिस्सा बनना नहीं चाहता।

श्री जयकुमार मुल्ला और उनके समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मौके पर स्वयं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का शाल श्रीफल से सम्मान किया और उनके पक्ष में नारे लगवाए। इस घटनाक्रम को खुरई की बची खुची कांग्रेसी दीवार की अंतिम ईंटें भी गिर गईं। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह तथा खुरई के पार्षद बलराम यादव भी उपस्थित थे।

आज मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेने वालों में श्री मुल्ला जी के अलावा राजेंद्र जैन रोकड़िया खुरई, मनोज पाठकुर, मुन्ना लाल अहिरवार सरपंच प्रतिनिधि बेलखेड़ा मालथौन, बूठे रजक खुरई, मुकेश कुमार रायकवार, बृजेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र तिवारी, राजू साहू, चन्द्रप्रकाश सोनी, प्रदीप राय, राजेश श्रीवास्तव, शहीद कुरैशी, वीरसींग कुशवाहा, संजय बड़कुल, अशोक नायक, अरविन्द यादव, अविलाश भट्ट, सार्थक जैन, गब्बर यादव, रूपेश सोनी, बृजेश यादव, महेश चौबे, पुष्पेन्द्र पाण्डे, बरोदिया गुसाईं से मेहरबान अहिरवार, कंछेदी अहिरवार, खिलान अहिरवार, लल्जू अहिरवार, ठनू अहिरवार, जालम अहिरवार, प्रभान अहिरवार, किशोरी अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार, राजेश अहिरवार, देवी अहिरवार, जीवन अहिरवार, कमल अहिरवार, मंजूलाल अहिरवार, तंसू अहिरवार, अरविंद अहिरवार, हरनाम अहिरवार, पल्टूराम अहिरवार सहित 50 से अधिक नवागत सदस्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *