साधन सहकारी समिति का चुनाव सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर अमित त्रिवेदी

मुस्करा हमीरपुर! कस्बा स्थित साधन सहकारी समिति के संचालक मंडल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुनील कुमार अग्रवाल के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया
निर्वाचन अधिकारी जयराम कुशवाहा ने बताया कि समिति के सभी 9 संचालक सदस्य सुनील कुमार अग्रवाल ,महेश कुमार शिवहरे,दिग विजय पाठक, राजेंद्र कुमार व्यास , ब्रह्मानंद, कुसुमादेवी बसवारी, फूल सिंह राजपूत , चंद्रशेखर राजपूत, एवं कुसमा रानी निर्वाचित हुए थे आज दिन रविवार को संचालक मंडल ने गठन के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव होना था जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुनील कुमार अग्रवाल अध्यक्ष एवं राजेंद्र कुमार व्यास उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध चुने गए इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह राजपूत, ब्लाक प्रमुख बीर नारायण राजपूत, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रविराज सिंह बुंदेला, वरिष्ठ नेता समाजसेवी जितेंद्र महाराज, पूर्व अध्यक्ष देवकीनंदन यादव, पूर्व ग्राम प्रधान मुस्कुरा त्रिभुवन सिंह राजपूत, ग्राम प्रधान बिहुनी खुर्द भूपेंद्र सिंह राजपूत पप्पू भैया, रज्जू मुखिया, बलराम दादी, छुटृन राजपूत ,रवि राजा शिवहरे, सहित सैकड़ोंभाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
उधर साधन सहकारी समिति गुन्देला के निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि समिति के नौ संचालक अनुरोध चुने गए थे सभी नौ संचालकों ने अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष पद में भरत कुमार राजपूत निर्विरोध निर्वाचित हुए।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर अमित त्रिवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *