समथर पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति के 4 वार्ड के सदस्यों का चुनाव समिति कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से हुआ निर्वाचन अधिकारी के समय से नहीं आने के कारण वोटिंग सुबह 10 बजे के बाद देर से प्रारम्भ हुई। शान्ति एवं सुरक्षा शुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव स्थलों को पुलिस बल ने सुबह 8:00 बजे से अपने कब्जे में ले लिया था ।सुबह 9:00 बजे से ही मतदाता लाइन बनाकर खड़े हो गए थे । पहाड़पुरा सहकारी समिति पर चार वार्ड के सदस्य पद का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।शाम चार बजे तक मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण पूर्ण सम्पन्न हो जाने के उपरांत शीलवनद मतपेटियों को खोला गया।मत गणना में वार्ड क्रमांक चार वरनाया वजीता से भरत राजपूत ने 81 वोटों से विजय हासिल की।कुल 104 मत में से भरत राजपूत को 91 प्राप्त हुए और लालता को 10 मत प्राप्त हुए। जिसमें से तीन मत अवेध रहे। वार्ड क्रमांक पांच बरोदा खूजा से लक्ष्मीनारायण ने 6वोटों से विजय हांसिल की।191वोटों में से लक्ष्मीकांत राजपूत को 94मत प्राप्त हुए और गब्बर सिंह को 88मत प्राप्त हुए। हरिप्रकाश राजपूत को 2और सुदीप कुमार को 1मत प्राप्त हुआ। एवं 6मत अवेध पाये गये। वार्ड क्रमांक 6वांगरी कुईया शिवपाल सिंह गुर्जर ने 18 वोटों से विजय हासिल की।कुल 142 वोटों में से शिवप्रताप सिंह गुर्जर को 78और योगेन्द्र सिंह गुर्जर को 60 मत मिले। जिसमें से चार अवेध पाये गये। वार्ड क्रमांक 7समथर नंबर एक नई वस्ती काली मर्दन से प्रदीप कुमार कुशवाहा ने 54मतों से जीत हासिल की कुल 167 मतों में से प्रदीप कुमार कुशवाहा को 109मत प्राप्त हुए और अभय प्रताप सिंह को 55मत । जिसमें तीन अवेध पाये गये। मतदान के दौरान निर्वाचन अधिकारी युवराज सिंह एवं सहायक रुप में सचिव रामप्रकाश तिवारी रामकुमार अरविंद कुमार उपस्थित रहे। शांति एवं शुरक्षा व्यवस्था को द्रष्टि गत रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ एवं थाना प्रभारी पुलिस दल वल के साथ क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहे ।