रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा –कटेरा स्थित लारोंन साधन सहकारी समिति लि0 कटेरा के लिए आज रविवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होना था जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन संचालकों संजीव चतुर्वेदी, राजकुमार जैन, अयोध्या प्रसाद सूरोठिया ने नामांकन किया जिसमें जाँच के दौरान संजीव चतुर्वेदी का पर्चा ख़ारिज हो गया वहीं कुछ समय बाद दूसरे प्रत्याशी राजकुमार जैन ने भी अपना नामांकन वापिस कर लिया इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र अयोध्या प्रसाद सूरोठिया का पर्चा रह गया जिससे निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अध्यक्ष पद के लिए अयोध्या प्रसाद सूरोठिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए गुड्डी देवी ने एकमात्र पर्चा भरा था तो वह भी निर्विरोध निर्वाचित हो गयीं जिससे समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी नव निर्वाचित अध्यक्ष को माला पहनाकर लोगों ने बधाई दी इस मौके पर मधुकर शाह बुंदेला पूर्व चेयरमैन, ठाकुरदास यादव पूर्व प्रधान, ब्रजेश यादव पूर्व प्रधान, भैयालाल कुशवाहा पूर्व प्रधान, योगेंद्र यादव, प्रमोद सूरोठिया, गजेंद्र सिंह पड़रा,कोमल अहिरवार, मलखान अहिरवार, मानसिंह अहिरवार,प्रिन्स राजा, अमित बुंदेला पड़रा, कैलाश यादव कांडोर सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे
सहकारिता चुनाव अयोध्या प्रसाद सूरोठिया चुने गये निर्विरोध अध्यक्ष
