रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। झांसी जिले के गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम खैरों में 18/19 मार्च 2023 की रात्रि में 7,8 अज्ञात बदमाशों ने तमंचा चाकू सब्बल से लेस होकर एक व्यापारी के घर में घुसकर जबरजस्त परिवार को मारपीट कर 15 लाख रुपए नकद,350ग्राम सोना,4 किलो चांदी के जेबरात लूटकर पूरे परिवार को मरणासन्न कर बेखौफ भाग गए घटना की सूचना ज्यों ही गांव से लेकर गुरसरांय कस्बा और आसपास क्षेत्र में पहुंची तो आम लोगों में हलचल व दहशत फैल गई और सूचना पर आनन फानन गुरसरांय पुलिस समेत झांसी जिले के पुलिस कप्तान,डीआईजी झांसी,एडीजी पुलिस जोन कानपुर प्रदेश का पुलिस विभाग का कानपुर जोन का पूरी तरह घटना की जानकारी लेने के साथ घटना के खुलासे के लिए पूरी तरह कई टीमें गठित कर जल्द खुलासे के लिए जुट गई हैं।
बताते चलें 18/19 मार्च 2023 की रात्रि लगभग 1 या 01:30 बजे जब ग्राम खैरो का श्रेयांश कुमार जैन पुत्र स्वर्गीय गुलजारी लाल जैन अपने परिवार सहित घर पर सो रहा था उसी समय रात्रि में मंदिर के रास्ते ताला तोड़कर घर के अंदर 7,8 अज्ञात बदमाश घुस आए उक्त लोग अपने हाथों में सब्बल, तमंचा,चाकू आदि लिए थे उक्त लोगों ने परिवार के मुखिया श्रेयांश कुमार जैन उसके पुत्र संदीप जैन और उसकी पत्नी सरिता जैन एवं पुत्रबधु नेहा जैन की मारपीट करना शुरू कर दिया एवं लूटपाट करने लगे उक्त लोगों द्वारा परिवार की मुखिया और उक्त सभी सदस्यों की बुरी तरह मारपीट की जिससे सिर व हाथ पर गंभीर चोटे आई अज्ञात बदमाश 15 लाख रूपये नकद, 350ग्राम सोना,4 किलो चांदी के जेवरात आदि ले गए और परिवार के मुखिया को मरा समझकर भाग गए उक्त बदमाश परिवार के उक्त सदस्यों से 3 मोबाइल लूट कर ले गए बदमाशों के भाग जानें पर परिवार के मुखिया श्रेयांश कुमार जैन को होश आया तो चिल्लाने पर विनोद नामदेव आदि तमाम लोग आ गए और परिवार का मुखिया प्रार्थी लोगों की मदद से रिपोर्ट करने गुरसरांय थाने पहुंचा जहां तहरीर देने के बाद गुरसरांय पुलिस की अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय परिवार के मुखिया समेत उक्त सभी परिवारजनों को इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां परिवार के मुखिया श्रेयांश कुमार जैन और उनका पुत्र संदीप जैन गंभीर रूप से घायल होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया और पीड़ित की तहरीर पर गुरसरांय पुलिस ने आईपीसी धारा 395 के तहत अज्ञात 7,8 बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
एडीजी कानपुर जोन ने पूरी घटना को खुलासे के लिए खुद संभाला मोर्चा….
एडीजी कानपुर पुलिस आलोक सिंह 19 मार्च रविवार को डेढ़ बजे दिन को सीधे घटना स्थल गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम खैरों नुनार पहुंचे और घटना स्थल पर पूरे एक घण्टे से भी अधिक समय रहे और मौके का हर एंगल से निरीक्षण किया उनके साथ झांसी मंडल के डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस मौजूद रहे उसके पहले घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान झांसी राजेश एस घटना स्थल पर स्क्वाड टीम,फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने उपरांत वह प्रातः से ही पूरी स्थिति के ए टू जेड बिन्दु को संग्रह और घटना के जल्द खुलासे के लिए अपनी झांसी जिले की पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ सक्रिय रहे। वह स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भी गए जहां घटना में घायल परिवारजनों की कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद वह पुनः एडीजी कानपुर व डीआईजी के साथ घटना स्थल पर गए।
व्यापारी श्रेयांश जैन डकैती के खुलासे के साथ राहुल सोनी हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा – आलोक सिंह
एडीजी कानपुर आलोक सिंह ने डकैती की घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया और जल्द खुलासे के कड़े लहजे में निर्देश दिए जिस पर डीआईजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने गुरसरांय थाना आकर एडीजी जोन के निर्देशन में मैराथन मंत्रणा की और गुरसरांय थाना में भी लगभग एक घंटे एडीजी जोन कानपुर के निर्देशन में डीआईजी,एसएसपी,एसपी सिटी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा,मोठ समेत पुलिस अधिकारियों के साथ डकैती जल्द खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर सक्रिय कर दी जबकि राहुल सोनी हत्याकांड में राहुल सोनी के परिवारजनों द्वारा एडीजी कानपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र को उन्होंने लेते हुए इस खुलासे के लिए जिले के पुलिस कप्तान और डीआईजी झांसी को कहा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आज पूरे दिन गुरसरांय थाने से लेकर ग्राम खैरो पुलिस आला अधिकारियों का जमावड़ा बना रहा।