शरद अग्रवाल पत्रकार जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ बिजावर/ बिजावर के ग्राम बिलगांय में आकाशीय बिजली गिरने से किसान रामचंद यादव पिता कलुआ यादव उम्र लगभग 30 वर्ष की खेत पर मौत डॉ मनोज पाल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने किया मृत घोषित घटना की सूचना मिलते ही बिजावर विधायक राजेश शुक्ला एसडीएम राहुल सिलाडिया थाना प्रभारी संदीप दीक्षित सहित प्रशासनिक अमला बिजावर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और किसान के परिवार को ढांडस बघाते हुए दिया हर संभव मदद का भरोसा जताया
प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान नवयुवक की मौत
