आज जिले की तहसील गुरसराय गरौठा के बीच ग्राम नुनार मे मध्यरात्रि व्यापारी श्रेयांश कुमार जैन के घर लगभग 10-12 डकैत मय असलाह प्रवेश कर गये व सोते हुए व्यापारी व उसके परिवार पर आक्रमण कर दिया ! व्यापारी परिवार लगातार डकैतों से गुहार करता रहा के “मारो मत रूपये पैसे ले जाओ” पर डकैतों ने निर्दयता से व्यापारी परिवार पर बन्दूको सब्बलो व डंडों से हमला करते रहे ! परिवार को मेडिकल काॅलेज झांसी रेफर कर दिया गया है ! इस मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष विवेक जैन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव व संगठन के साथ मौके पर पहुंचे , जिलाध्यक्ष विवेक जैन ने पुलिस की तत्परता से कार्यवाही शुरू करने की तारीफ की और कहा के पुलिस अपना काम तत्परता से कर रही है पर यह घटना जीरो टालरैंस नीति पर सवालिया निशान खडा कर रही है ! पुलिस व्यापारी के परिवार की सुरक्षा करे डकैती को तत्काल खोले व डकैतों को तत्काल गिरफ्तार करे , अन्यथा व्यापारी आन्दोलन के लिये विवश होंगे ! मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य जी भी पंहुचे और अस्पताल की अव्यवस्थाओ के लिये अस्पताल प्रशासन को आडे़ हाथ लिया व परिवार को भरोसा दिलाया के उनको न्याय दिलाने मे यदि देरी की गयी तो एक बडा आन्दोलन खडा किया जायेगा और हम सबको सडक पर आकर न्याय की लडाई लडनी पडेगी !!