झांसी। बुंदेलखंड बुलेटिन
हज़रत जीवन शाह बाबा रहमतुल्लाह अल्लह के सालाना उर्स का उद्घाटन मुख्यातिथि नावेद खान ने फ़ीता काट कर किया , उद्धघाटन के मौके पर नावेद खान ने कहा कि झाँसी को बुजुर्गों ने अपनी दुआयों से हमेशा झाँसी को सलामत रखा है और ये खुशी की बात है कि हिन्दू मुसलमान मिलकर उर्स को हर साल बड़ी ही शान से मनाते हैं और झाँसी मैं इस तरीक़े के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है . वहीं कव्वालों ने अपनी आवाज़ से सबका दिल जीत लिया और देर रात तक शमा बंदा रहा .कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतराम पेंटर , सवेरा इंटरनेशनल के डायरेक्टर समीर खान मौजूद रहे. आयोजक जमशेद अहमद , अब्दुल अजीज और मोहित सोनकर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
