गृहमंत्री ने माँई प्रकटोत्सव की बैठक ली

रिपोर्ट-अनिल रजक दातिया

दतिया।मध्यप्रदेश शासन मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को माँ पीताम्बर माँई प्रांगण में 24 अप्रैल को माँई के प्रकटोत्सव (गौरव दिवस) के आयोजन की तैयारिायें के संबंध में बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने की। आयोजित बैठक में समिति के सभी सदस्य दतिया के समाजेसवी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता दतिया के जनसामान्य नागरिक सहित मंदिर के मुख्य पुजारी जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष में माँ पीताम्बरा माँई का प्रकटोत्सव (गौरव दिवस) बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूर्व वर्ष की अपेक्षा से अधिक उत्साह पूर्वक यह आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों एवं समाजसेवियों को पृथक-पृथक सभी जिम्मेदारियाँ आयोजन की तैयारियां सौपी है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया यानि मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों के आने की भी पूर्ण संभावना है। साथ ही इस वर्ष पूर्व में आई माँ के भक्तों मेें अधिकारिक बढ़ोत्तरी होगी। यह आयोजन पूर्ण रूप से महाकुंभ के बराबर होगा।गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में जिला कलेक्टर संजय कुमार एवं जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ अन्य अधिकारी और आयोजन के संबंधी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि सभी तैयारियां योजना बद्ध तरीके से होना चाहिए। इन तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस प्रशासनिक अधिकारी और समिति के सदस्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *