रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। भक्ति शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती पर श्री कृष्ण भगवान को खिचड़ी भोग व मिष्ठान का भोग लगाकर विशाल भंडारा किया गया। और बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां कर्मा बाई के भक्ति भाव पर गहराई से प्रकाश डाला व भजनों का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष साधूराम साहू,चंद्रभान साहू,शंकर इस्किल,जमुना,अंकित,राजू,वीरेंद्र साहू,दीपक साहू,पप्पू अतरसुआ,राकेश लबेरा,संजय साहू,आयुष त्रिपाठी,कौशल किशोर,लीला देवी,नीलम देवी, फूला देवी,गिरजा स्वामी,अंजना सोमवती,मिनी वंशकार,कीर्ति,आकांक्षा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे।