रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 24 घंटे से अधिक समय हो जाने के बाद से समाचार लिखे जाने समय तक गुरसरांय क्षेत्र में बिजली न आने से जहां एक ओर अंधकारमय कस्बा हो गया है। वही पेयजल से लेकर अधिकांश लोगों के मोबाइल बैटरी चार्ज न होने से पूरे कस्बे में आपातकालीन स्थति बन गई हैं। पेयजल के लिए एक एक लौटा पानी को लोग तरस रहे हैं। दूसरी ओर मच्छरों का जबरजस्त पूरे नगर में गंदगी से बज बजा रही नालियां आम लोगों का रात में रोना मुश्किल हो गया है। उधर हमारे प्रतिनिधि ने क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत से बात की तो 18 मार्च शाम 7 बजे लगभग उन्होंने बताया कि में बिजली जल्द से जल्द चालू करवाने के लिए पूरी तरह लगा हूं। दूसरी ओर आम जनता में संबंधित विभाग से लेकर प्रशासन की कार्यशैली और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर जबरजस्त रोष व्याप्त हैं। क्योंकि नगर पालिका क्षेत्र में सूर्या प्लेट लाइटें जो लगी हुई हैं,वह 80 फीसदी महीनों से बंद पढ़ी हैं। वही जबरजस्त गंदगी से बज बजा रहे गुरसरांय में मच्छरों का प्रकोप नगर पालिका परिषद गुरसरांय की पोल खुल जाने और नगर पालिका कि हर काम में तानाशाही शासन के नियम विरुद्ध कार्यशेली उजागर होने के बाद भी अभी तक कार्यवाही न होने से पूरे गुरसरांय में आपातकालीन जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों ने जल्द से जल्द व्यवस्था बनाए जाने की मांग की हैं।