रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा – कटेरा स्थित लारोंन साधन सहकारी समिति के तीन संचालकों के लिए हुआ मतदान व परिणाम आज शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया पड़रा से संजीव चतुर्वेदी व गजेंद्र सिंह के लिए हुए मतदान में 205 मतों के सापेक्ष 195 मत पड़े जिसमें से संजीव को 118 मत मिले वही गजेंद्र सिंह को 77 मतों से संतोष करना पड़ा इस प्रकार संजीव चतुर्वेदी 41वोट से विजयी रहे इसी प्रकार कटेरा देहात प्रथम से गुड्डी देवी यादव 125 मतों में से 111 वोट पाकर 100 वोट के अंतर से विजयी रहीं प्रतिद्वंदी उमा को केवल 10 वोट ही मिले इसी प्रकार कटेरा देहात द्वतीय से 186 में से 110 वोट पड़े जिसमें से उर्मिला अहिरवार को 74 व सविता को 34 मत मिले 40 वोट के अंतर से उर्मिला विजयी रहीं बतादें की कुल 9 में से छह संचालक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कुल सभी 9 संचालकों के परिणाम की घोषणा करते हुए सूची चस्पा कर दी इस दौरान थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा उपनिरीक्षक अजीत कुमार मय पुलिस बल के पूरे दिन मुस्तैद रहे
लारोंन साधन सहकारी समिति संचालकों का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
