स्वतंत्र देव सिंह की मां का निधन एमएसडी महाविद्यालयों में शोक सभायें

जालौन । उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा प्रदेश के कद्दावर नेता श्री स्वतंत्र देव सिंह की माता जी श्रीमती रामादेवी का 8 मार्च 2023 को निधन हो गया है। माता जी का जन्म 1926 में हुआ था वह 97 साल की उम्र में, स्वस्थ अवस्था में, भरे पूरे परिवार को छोड़ते हुए परमधाम सिधार गईं। श्री स्वतंत्र देव सिंह प्रांत के साथ-साथ पूरे देश के भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। कई प्रांतों में चुनाव के समय वह अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं। पिछले चुनाव में उनका नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए भी आ रहा था, तब माताजी ने सुझाव दिया था कि बेटा अभी और अनुभव प्राप्त करो और सेवाएं देते रहो। संयोग की बात यह भी है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की तरह ही स्वतंत्र देव सिंह की मां ने लगभग शतायु उमर पाई है, और उसी तरीके से लालन पालन भी किया है। पैतृक गांव ओढ़ी, जमालपुर, जिला मिर्जापुर जब भी स्वतंत्र देव सिंह जाते थे तो उनकी मां उन्हें एक ही संदेश दिया करती थी कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का आशीष तुम्हारे साथ है, उनके पग चिन्हों पर चलते रहना। जन्म तो मेरी कोख से लिया है, मेरा साया तो एक दिन उठ ही जाएगा परंतु हम सब की जननी यह भारत माता हमेशा हमेशा रहने वाली है, उसकी सेवा इतनी आत्मीयता से करना कि मेरी आत्मा यहां से जाने के बाद भी तुम्हारे सुकृत्यों के कारण आनंद को प्राप्त हो। माताजी रामादेवी गांव पहुंचने पर या लखनऊ में उनके आवास में आने पर स्वतंत्र देव सिंह कोअपने साथ भोजन कराती थीं और भोजन के बाद उनके हाथ और मुंह को अपनी धोती के पल्लू से पोंछना कभी नहीं भूलती थीं। स्वतंत्र देव सिंह जी का शुरू से ही एमएसडी कॉलेजों से आत्मीय संबंध है। शोक के इस अवसर पर एमएसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज जालौन तथा ललितपुर के चारों महाविद्यालयों के व्यवस्थापक विजय सिंह एडवोकेट एवं प्राचार्य गण तथा अन्य स्टाफ के साथ-साथ प्रबंध समितियों ने शोक सभाओं का आयोजन कर माता जी की आत्मशांति एवं श्री स्वतंत्र देव सिंह और उनके पूरे परिवार को धैर्य धारण करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *