रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। आज कस्बे में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और झांसी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष और जालौन प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि के आगमन पर भाजपा से जुड़े विभिन्न संगठनों के युवाओं ने गर्म जोशी के साथ गुराई बाजार धर्मेन्द्र सोनी बल्ले राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष के आवास पर फूल मालाएं पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान भा०जा०पा नेता संजीव श्रृंगीऋषि ने युवाओं से आवाह्न किया की वह समाज में हर वर्ग के लोगों के विकास और कल्याण कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़े और हर व्यक्ति को यह एहसास होने चाहिए की भा०जा०पा सरकार में ही वास्तव में लोकतंत्र वसता है। सभी भाजापा जन घर घर जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें और प्रदेश, देश की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। भाजापा की बैठक में सभा का संचालन आयुष त्रिपाठी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मानिक लाल सेन,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य शौकीन खान, हरिशचंद्र नायक,राजीव सोनी,पारस नायक,अभिषेक गुप्ता,जय सोनी,सुरेश सोनी सरसैड़ा,अनिल नायक सहित बड़ी संख्या में भाजापा कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद थे।