रिपोर्ट-मानमेंद्रसिंह बंगरा गरौठा
झॉसी गरौठा- नगर में चैत्र नवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया जायेगा। 30 मार्च को रामजन्मोत्सव के अवसर पर नगर के रामराजा मंदिर प्रागंण से भव्य जुलूस निकाला जाएगा। इसे लेकर रामराजा मंदिर प्रागंण में नगर के संभ्रात लोगों की एक बैठक हुई ‚ जिसमें रामनवमी के जूलूस की रूपरेखा तैयार की गई। रामराजा मंदिर के पुजारी धीरज पण्डा ने बताया कि रामराजा मंदिर से 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा नगर में भ्रमण करेगी। समापन रामराजा मंदिर प्रांगण में होगा। भगवान के स्वरूप की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 31 मार्च दशमी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जंगबहादुर सिंह यादव‚ दयाशंकर रिछारिया‚ बृजेन्द्र यादव‚ मंयक गुप्ता‚ राजू तुर्रे वाले‚ राघवेन्द्र दुबे‚ मयंक गुप्ता‚ राहुल मिश्रा‚ डब्बू पाण्डेय‚ गोविन्द नारायण गुप्ता‚ रॉबी बुन्देला‚ आशीष कौशिक‚ दयाशरण गुप्ता‚ हरिओम गुप्ता‚ सोनू विश्वकर्मा‚ हरिशंकर तिवारी‚ आशीष चतुर्वेदी‚ संतोष गेडा‚ सनी सोनी‚ संजय गुप्ता एड‚ सनी सोनी एड‚ राजीव सविता‚ अतुल पॉचाल‚ राहुल सविता‚ विपिन दुबे एड‚ पंकल लक्षकार‚ महेष रिछारिया‚ विनीत पटसारिया‚ प्रदीप चउदा‚ बाबू लखेरा आदि लोग उपस्थित रहे।