रिपोर्ट-कल्लू वर्मा गरौठा
गरौठा- हमेशा से अपने बेहतरीन कार्यों नवाचारों से सुर्खियों में रहने वाले एवं देश भर में चर्चित शिक्षक मोहनलाल सुमन के द्वारा बनाया गया अपने विद्यालय का मॉडल कला प्रदर्शनी बरुआसागर् में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसकी सराहना सभी के द्वारा की जा रही हैं कला प्रदर्शनी के पहले दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी नीलम यादव द्वारा मोहनलाल सुमन के कार्य की जमकर प्रशंसा की गई साथ ही मोहनलाल सुमन के विद्यालय मॉडल में सहयोग के लिए पत्नी शिक्षिका संगीता देवी की भी खूब तारीफ की बेल्जियम और यूक्रेन से आए अतिथियों ने विद्यालय मॉडल की खूब प्रसंशा की । कुछ समय पहले ही कला प्रदर्शनी में मोहनलाल सुमन द्वारा बनाई गई लोकनृत्य राई की थ्री डी पेंटिंग ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था मूल रूप से गरौठा निवासी मोहनलाल सुमन उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर ब्लॉक गुरसरांय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं एवं अपने कार्यों के लिए राष्ट्रीय अवार्ड के साथ कई राज्यों में सम्मानित हो चुके हैं ।
नवाचारी शिक्षक मोहनलाल सुमन के द्वारा बनाया गया विद्यालय का मॉडल कला प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना
