रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी) वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना कटेरा पुलिस को फरार चल रहा एक आरोपी हाथ लग गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया थानाध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया की थाना कटेरा के उपनिरीक्षक सहदेव सिंह मय हमराही कांस्टेबल हिमांशु सचान क्षेत्र में गस्त पर थे की कचनेव तिराहा पर फरार आरोपी राहुल पुत्र घनेन्द्र यादव उम्र 24 वर्ष निवासी उपडेरिया खिरक ग्राम कचनेव थाना कटेरा जनपद झाँसी पुलिस के हाथ लग गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया उक्त के खिलाफ थाना कटेरा में 09/03/2023 को 376,328,504,506 अभियोग पंजीकृत था तब से फरार चल रहा था
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
