रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी) थाना कटेरा पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़ायम रखने के लिए लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में ग्राम गुढ़ा में अराजकता फैला रहे किशन लाल पुत्र माधव प्रसाद उम्र 45 निवासी ग्राम गुढ़ा थाना कटेरा जनपद झाँसी को थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने मय हमराही कांस्टेबल मूलचंद के साथ जाकर गिरफ्तार कर आरोपी को धारा 151/107/116 सी आर पी सी के तहत चालान कर दिया
शांति भंग में एक गिरफ्तार किया चालान
