रिपोर्ट-कल्लू वर्मा गरौठा
जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर इंद्र कांत द्विवेदी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार चौरसिया की मौजूदगी में नवादा बोड़ा में स्थित बालू घाट पर छापामार कार्रवाई की गयी। बालू घाट पर अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसको लेकर प्रशासन में देर रात यह कार्रवाई की। लेकिन मौके पर पहुंचे प्रशासन को अवैध खनन में लिप्त कोई भी वाहन या व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं मिला। तो वहीं देर रात पुलिस के द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कई जगह छापे मार कार्यवाही की गई। अचानक देर रात्रि छापामार कार्यवाही से कहीं ना कहीं अवैध खनन करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।