रिपोर्ट-कल्लू वर्मा गरौठा
ककरबई झांसी–मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरमाईन से खरवांच को जाने बाली विद्युत लाइन में बने फाल्ट से निकली चिंगारी से वन विभाग के बीस हैक्टेयर में फैले बबूल बाले प्लाट में लगी घास फूस ने आग पकड़ ली, राहगीरों द्वारा जैसे ही आग की सूचना वनदरोगा पूरनलाल को मिली तो अपने सहकर्मी सिया राम, शैलेन्द्र सिंह, संतरामपाल के साथ साथ प्लांट के किनारे खेती करने वाले बरमाईन निबासी जितेंद्र सिंह परिहार, भगवान दास प्रजापति, पृथी अहिरवार, इंद्रसिंह राजाबत,ग्यासी यादव, हरजू अहिरवार, सहित कई अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे व आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह और तेजी से आगे बढ़ने लगी। वनदरोगा पूरनलाल द्वारा फायरबिग्रेड को फोन कर बुलाया, गरौठा से फायरबिग्रेड प्रभारी रामकृष्ण अवस्थी, हरी प्रसाद, राजमुहम्मद, लक्ष्मीकांत चालक जगदीश के साथ गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन खेतों से होकर मशीन आग तक नहीं पहुंच पाई सभी ने संयुक्त रूप से प्लांट के किनारे बाले खेतों में कटकर रखी फसल को दूर किया पूरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद भी प्लांट में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका प्रतिबर्ष सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बृहद् स्तर पर बृक्षारोपड़ किया जाता है। लेकिन जरा सी लापरवाही के चलते इस प्रकार की दुर्घटनाओं से पेड़ लगने के पूर्व ही आग के हवाले हो जाते हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि खरवांच को जाने वाली लाइन के तार इतने नीचे हैं कि इनसे हमेशा दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है इस संबंध में कई बार विभागीय जिम्मेदारों को सूचित किया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका