रिपोर्ट-शौकीन खान गुरसरांय
बामौर (झांसी)। सहकारिता के चुनाव में आज 16 मार्च गुरुवार को बामौर साधन सहकारी समिति के चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव में अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए और पूरी तरह राजनीति में संलिप्त होकर अभी तक चली आ रही शांति पूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर दाग लगने लगे हैं। इस सम्बंध में कुरैठा निवासी रामप्रकाश सिंह चौहान निर्विरोध संचालक ने जिलाधिकारी झांसी को लिखे शिकायती पत्र में बताया बामौर साधन सहकारी समिति के अंतर्गत वार्ड नं 7 मो० मलहेटा कुरैठा सामान्य सीट से शिकायत कर्ता निर्विरोध संचालक के पद पर निर्वाचित हुआ है। मेरे इस निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुझे लगातार परेशान किया गया मेरे खिलाफ जब कोई भी प्रत्याशी पर्चा भरने नही आया। तो निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र के लोगों को पर्चा भरने से उकसाया। इसके बावजूद मेरा नाम निर्विरोध रहा। इसी प्रकार आज 16 मार्च को पर्चा वापसी की अंतिम तारीख थी जिसका समय1बजे तक था। इसके बावजूद भी वार्ड क्रमांक 2 दखनेश्वर पिछड़े वर्ग (पिछड़ी जाति) का पर्चा चुनाव अधिकारी द्वारा वापिस किया गया। और चुनाव अधिकारी का रिश्तेदार इस वार्ड से रिषभ पटेल है। शिकायत कर्ता रामप्रकाश सिंह चौहान ने जिलाधिकारी से मांग की हैं। कि उक्त चुनाव अधिकारी के रहते हुए निष्पक्ष चुनाव किसी कीमत पर सम्भव नहीं है। अतः उक्त चुनाव अधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने हेतु कार्यवाही करने की मांग की हैं।