रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा —प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में चयनित लाभार्थियों की सूची में से 20 अपात्र पाए गए हैं नगर पंचायत कटेरा के अधिशाषी अधिकारी उमाकांत पटेल ने बताया की पी एम आवास योजना शहरी के अंतर्गत नगर पंचायत कटेरा में 56वी सी एस एम सी के तहत 421लाभार्थियों की सूची में से 20 लाभार्थी अपात्र(या तो जिनसे संपर्क नहीं हो पाया या जो आवास के इच्छुक नहीं हैं ) हो गये हैं ऐसे पात्र /अपात्र लाभार्थियों की सूची नगर पंचायत कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दी जाएगी जिसको भी आपत्ति हो 7 दिवस के भीतर आपत्ति दर्ज कराएं वाद म्याद आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 20 लाभार्थी अपात्र
