रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा –कटेरा स्थित लारोन साधन सहकारी समिति में संचालकों के हो रहे चुनाव के लिए आज बुधवार को जाचोपरान्त बैध पाए गये नामांकन पत्रों की घोषणा हो गयी जिसमें लारोन साधन सहकारी समिति के नौ संचालक उम्मीदवार में से छह निर्वाचन क्षेत्र में भटा नगाईच (सामान्य) से ब्रजेश कुमार, लारोन (सामान्य )से अयोध्या प्रसाद, पठगुआ (सामान्य )से जानकी प्रसाद, कगर (अनु जाति) से काशीराम, कटेरा शहर प्रथम (महिला) से सुधा देवी, व कटेरा शहर द्वतीय (सामान्य) से राजकुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित हो गये जबकि तीन निर्वाचन क्षेत्र पड़रा (सामान्य) से संजीव चतुर्वेदी व गजेंद्र सिंह में चुनाव होगा वही कटेरा देहात प्रथम (अन्य पिछड़ा वर्ग)में गुड्डी देवी व उमा देवी में चुनाव होगा जबकि कटेरा देहात द्वतीय (महिला )सीट से उर्मिला व सविता मैदान में हैं
लारोन साधन सहकारी समिति चुनाव में नौ में से तीन पर होगा मतदान
