पनवाड़ी -पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद में पशु/वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 14.03.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी श्री शाशि कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर गठित की गयी टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।
थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र व आसपास के थाना क्षेत्रों मे हो रही वाहन / पशुओं की चोरी के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमो के अनावरण हेतु लगातार अथक प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में दिनांक 14.03.2023 को थाना पनवाडी पुलिस टीम द्वारा निसवारा तिराहा कस्बा पनवाडी से मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पशु चोरी करने वाले गिरोह के 08 नफर अभियुक्तगणों क्रमशः 1.दानिश कुरैशी 2.शिवम विश्वकर्मा 3.कुलदीप गोस्वामी 4.सागर अहिरवार 5.मान सिंह अहिरवार 6.निर्मल कुमार शर्मा 7.अनिल अहिरवार 8. मनोज साहू को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी तथा पूछताछ के आधार पर वाहन चोरी / जानवर भैंस चोरी की कुल 06 घटनाओं का अनावरण हुआ है एवं 04 अन्य बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है । अभियुक्तों के कब्जे 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व भैसो की चोरी करने के उपरान्त प्राप्त धनराशि 27500 /- रुपये तथा 07 अदद मोबाइल फोन व 08 अदद चोरी की मो0सा0 व 02 अदद चार पहिया वाहन बरामद की बरामदगी की गई है ।
उपरोक्त गिरोह वाहन चोरी एवं भैंस चोरी करने का एक संगठित गिरोह है जो जनपद महोबा एवं आसपास के जिलो मे घूमफिर कर भैंस चोरी व वाहन चोरी को अंजाम देता है । गिरोह के सदस्यो मे दानिश कुरैशी, शिवम विश्वकर्मा, कुलदीप गोस्वामी, सागर अहिरवार, मान सिंह, एवं निर्मल कुमार द्वारा भैंस चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसमे मान सिंह एवं निर्मल कुमार भैंस को खोलते है तथा दूर खडी इन्ट्रा गाडी (लोडर) मे लोड करते है तथा शिवम विश्वकर्मा, कुलदीप गोस्वामी तथा दानिश कुरैशी द्वारा जानवरो को गाडी पर लोड किया जाता है तथा दानिश कुरैशी के माध्यम से जनपद उन्नाव में ले जाकर बेच दिया जाता है एवं पैसो का आपस मे बटवारा कर लिया जाता है । उपरोक्त घटना से सम्बन्धित भैस बेचने के उपरान्त 27,500/- रुपये अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया है । जानवर चोरी मे दानिश कुरैशी मास्टर माइन्ड तथा सागर अहिरवार अपनी गाडी से जानवरो का परिवहन कर ले जाता है ।
इस गिरोह मे मानसिंह अहिरवार व निर्मल अहिरवार द्वारा वाहनो को चोरी किया जाता है तथा इनके साथी सहयोग मे अनिल अहिरवार रहता है, चोरी के बाद चोरी के वाहनो को कबाडी मनोज साहू निवासी राठ जनपद हमीरपुर को बेच देते है जो उन्हे काटकर बेच देता है । उपरोक्त गिरोह घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्तगण स्वंय का लोडर नम्बर UP91T8661 व लोडर नम्बर UP95T8941 के द्वारा चोरी के माल को ठीकाने लगा देते है, घटना मे प्रयुक्त होने वाले लोडर को बरामद कर लिया गया है ।