रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 15 मार्च बुधवार को कस्बे के रविदास मन्दिर पर भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वधान में बहुजन समाज के महानायक मान्यवर काशीराम की 89 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता मुन्नालाल दरोगा ने की और वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने आवाह्न किया गया। इस मौके पर लल्लीराम कुशवाहा, डॉ अरुण कुमार, बामौर, डॉक्टर डीआर वर्मा अख्तर राईन, मानसिंह अहिरवार पूर्व प्रधान सरसैडा, शिवदयाल अंबेडकर, महेंद्र फौजी,पंकज कुशवाहा, प्रकाश ठेकेदार, मातादीन रजक, वीरेंद्र यादव, ललित किशोर श्रीवास, राजू वाला, रामपाल, राजू,करन राज, नाथूराम मास्टर, बहोरन लाल अध्यापक,मूलचंद दरोगा, श्याम वाल्मीकि, अशोक बाबूजी, सन्दीप अस्ता, जनक सिंह कुशवाहा, रमेश चौधरी, पप्पू कारीगर, कौशल किशोर, इंद्रजीत, रघुवीर, टिंकू राजा, राजेंद्र अतुल कुमार, गोलू आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे