बबीना : थाना बबीना क्षेत्र के अंतर्गत खजराहा खुर्द में एक व्यक्ति को अफीम की खेती करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,पुलिस अधीक्षक नगर एवम क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अवैध, मादक पदार्थों के निर्माण/बिक्री के रोकथाम हेतु गठित टीम व एनसीबी लखनऊ और राजस्व विभाग की सयुक्त टीम ने जांच में ग्राम खजराहा खुर्द में गाटा संख्या 414 पर 275 वर्ग मीटर में अवैध अफीम की खेती की जा रही थी। गाटा संख्या 414 के पंजीकरण स्वामी कैलाश पुत्र देवजू निवासी खजराहा बुजुर्ग माजरा रामपुर चौकी भेल थाना बबीना जनपद झांसी है, जो वर्तमान में रामसिंह पुत्र स्व पन्नालाल निवासी खजराहा खुर्द भेल चौकी थाना बबीना के कब्जे में बताया गया। जानकारी के मुताबिक रामसिंह कई वर्षो से अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहा था जो पकड़ा गया और मु0अ0स0 07/23 धारा 08/18 (c) NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त रामसिंह पुत्र स्व पन्नालाल उम्र 76 वर्ष को विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में भेजा जाएगा साथ ही उक्त अवैध अफीम की खेती को NDPS की धारा 48 के तहत जब्तकरण और नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
इस टीम में अंतर्राज्जीय वाहन चोरों को पकड़ने में बबीना थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह,उप निरीक्षक भेल प्रकाश सिंह,कांस्टेबल राहुल यादव,अरविंद,एनसीबी टीम में मनोज सिंह कनिष्क सूचना अधिकारी एनसीबी लखनऊ,सुरेंद्र सिंह कनिष्क सूचना अधिकारी एनसीबी लखनऊ, रवि यादव,राकेश कुमार,राजस्व टीम में भानु प्रताप सिंह नायब तहसीलदार व लेखपाल ओम प्रकाश आदि शामिल रहे।