टहरौली किला साधन सहकारी समिति से प्रभाकर कुशवाहा निर्विरोध होने के साथ भाजपा ने पाया बहुमत

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय विकासखण्ड में आज 15 मार्च बुधवार को सहकारिता चुनाव को लेकर साधन सहकारी समितियों के डायरेक्ट हेतु भरे गए पर्चो की जांच आदि कार्य पुलिस सुरक्षा के बीच पूरे दिन चलता रहा। इसमें सर्वाधिक टहरौली साधन सहकारी समिति से पर्चे 9 डायरेक्टरों में से 14 मार्च को 4 डायरेक्टर चुने गए थे। और 5 जगह निर्वाचन की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन टहरौली किला भाग 1 से भाजप टहरौली मण्डल के मंत्री प्रभाकर कुशवाहा टहरौली किला के विरुद्ध प्रत्याशी का पर्चा प्रस्तावक आदि के हस्ताक्षर आदि फर्जी होने के चलते उसका पर्चा काफ़ी जांच पड़ताल करने के उपरान्त खारिज होने से प्रभाकर कुशवाहा समेत भाजपा के 5 डायरेक्टर निर्विरोध चुन लिए गए हैं। और पूरी तरह भाजपा का वर्चाश्य टहरौली साधन सहकारी समिति में स्थापित हो गया है।इसको लेकर भाजपा के दिग्गज युवा नेता योगेश त्रिपाठी अजनेरी, रिकू दीक्षित,जयहिंद कुशवाहा,नीलू दुबे सहित भाजपा नेताओं को जाता है। और इस प्रकार गुरसरांय विकासखण्ड में आज हुए सहकारिता के प्राइमरी चुनाव को लेकर सभी जगह भाजपा का अध्यक्ष बनने का रास्ता धीरे धीरे साफ होता जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *