रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)।समीपस्थ ग्राम सरसैड़ा मैं खेत पर दलित मजदूर महिला जब फसल बीन रही थी उसी दौरान गांव के ही ट्रैक्टर से खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति ने दलित महिला मजदूर को ट्रैक्टर बैक करते हुए कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में गांव के लोग उसे सरकारी अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक सरसैड़ा की रहने वाली माखन दुल्लैया पत्नी बालादीन लगभग उम्र 60 वर्ष ग्राम सरसैड़ा को गाँव के ही कैलाश पटेल के खेत पर फसल के दाने बीन रही थी। तो इसी गाँव के जहीर खाँन ने ट्रैक्टर को बैक करते समय उक्त महिला को घाल दिया। जब महिला को गाँव के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाए तो डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।इस दौरान गुरसरांय पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मृतका का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही हेतु भेज दिया । वहीं अस्पताल में मृतका के परिवार जन आरोप लगा रहे थे कि जानबूझकर ट्रैक्टर से महिला को कुचल दिया है जब इस संबंध में मीडिया ने पुलिस से जानकारी कि तो मालूम पड़ा कि अभी प्रार्थना पत्र नहीं आया है और घटना के बारे में हर पहलुओं पर विचार कर गंभीरता से कार्यवाही कर यथोचित कार्यवाही की जाएगी।