रिपोर्ट-शौकीन खान / कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।नगर के बड्स एन ब्लूम्स स्कूल ने रविवार को धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव उड़ान मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्रीमती रमा आरपी निरंजन ने सभी सम्मानित विशिष्ट अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेषकर रामायण एवं सभी धर्मों को एक साथ मंच पर प्रस्तुत कर जो अनेकता में एकता का संदेश विद्यालय के बच्चों ने दिया। दोनों कार्यक्रम बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने सराहा और नगर में चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अद्भुत संचालन ने भी खूब तालियां बटोरी।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में नगर की महान विभूतियों में मैहर घराने के माँ शारदा संगीत विद्यालय के संस्थापक संगीत गुरु पंडित परशुराम पाठक ,ख्याल गायक सेठ राघवदास , वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर शिवाजी चौहान ,पूर्व प्रधान जगराम सिंह स्टेट खिलाड़ी अस्ता, पूर्व सहायक कमिश्नर आर पी एफ पी एल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य भसनेह अंजना जितेंद्र पटेल, भगवत नारायण नगरिया, अखिलेश पिपरैया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चौरसिया ,डॉक्टर शिल्पी कटियार ,शिव शंकर पटेल, गोटी राम निरंजन सम्मानित हुए। साथ ही इस अवसर पर नगर के सम्मानित शिक्षक जो दिन रात एक कर शिक्षा को शिखर पर ले जाने का कार्य कर रहे सम्मानित हुए। शिक्षकों मैं राजेश त्रिपाठी ,मुकेश त्रिपाठी ,जनक पटेल ,पंकज कुशवाहा ,अरविंद ंवर्मा ,जितेंद्र पटेल ,धर्मेंद्र पांचाल ,रेहान खान,अशोक गुप्ता,लोकेंद्र पटेल,विष्णु पाल ,अशफाक खान ,कृष्णकांत, राजकुमार सेन, प्रवीण अग्रवाल ,आदित्य तिवारी आदि शामिल रहे।
सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमा आरपी निरंजन ने सभी बच्चों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और उनके प्रयास को सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है बच्चों द्वारा संस्कारवान प्रस्तुति देने के लिए और सनातनी सभ्यता की अलख जगाने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
इस मौके पर सतीश चौरसिया, पंडित देवेश पालीवाल,उत्तम पटेल, नितुल व्यास, संजीव सर, द्रगपाल पटेल, घनेंद्र परिहार, शाहरुख, रजत सक्सेना, विनय पटेल, रेहान खान, अंकित सेन, जय सिंह ठाकुर, संध्या निरंजन,डॉ शिल्पीन कटियार, पूर्व चेयरमैन गोपीनाथ बक्शी, रमाकांत पटेल प्रधान मड़ोरी, रामदीन पटेल, अनिल पाठक,सूरज माते, सौरभ आर्य, जनक सिंह यादव, इमरत लाल निरंजन के के तिवारी ,सरजू शरण पाठक, चंद्र प्रकाश चौरसिया ,शिवकुमार तिवारी,ठाकुरदास तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
(जिले में नवोदय परीक्षा मैं मेरिट सूची में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले निकुंज गुप्ता नित्या सिंह गौर हुए पुरस्कृत)
(विद्यालय जिन बच्चों के पिता का देहांत हो गया है उन्हें निःशुल्क शिक्षा दे रहा है)
संचालन प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल ने किया।अंत मे प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।