श्री खाटू श्याम भजन संध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब भजनों में नृत्य कर रहा मस्त, तो कही बुंदेली फागोत्सव के बीच मनाई रंग पंचमी

रिपोर्ट-शौकीन खान / कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। रंग पंचमी का पर्व गुरसरांय में खाटू श्याम जी के लगाएं दरबार में भजन संध्या और संध्या से लेकर पूरी रात्रि फूलों की होली के बीच उमड़ा जनसैलाब भक्ति भाव के सागर में सब कुछ भूलकर डूबती लगाते हुए खाटू श्याम जी के भजनों में मस्त होकर महिला, पुरुष, बच्चे सब के सब नाचते थिराकते नजर आए और देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका और कलाकारों द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की हर जगह सराहना हुई। बता दें गुराई बाजार गुरसरांय में स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में यह कार्यक्रम 12 मार्च रविवार की शाम से पूरी रात्रि चला जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों के रूप में भजन गायिका संध्या तोमर दिल्ली,मयंक गिरी, वैष्णवी शर्मा, केतन तिवारी,शिवानी झा ललितपुर,दूरदर्शन और आकाशवाणी के सुप्रसिद्ध कलाकारो के खाटू श्याम जी दरबार में बेहतरीन भजनों की गूज के बीच श्रद्धालु पूरी तरह भाव विभोर होकर नाचते नजर आए कार्यक्रम में आयोजक मंडल द्वारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी को कस्बे में उनके द्वारा बेहतरीन शांति व्यवस्था बनाए जाने के लिए सम्मानित किया गया वही कस्बे के साहित्य और समाज के दबे कुचरे हुए लोगों के हित में लेखनी लिखने वाले पत्रकारों में कुंवर रामकुमार सिंह,सुनील चौहान,अखिलेश तिवारी,आशुतोष गोस्वामी,आयुष त्रिपाठी, सोम मिश्रा, हरिशचंद्र नायक,फूल सिंह,राजेश अग्रवाल, कौशल किशोर,सार्थक नायक,अभिषेक गुप्ता को अंग वस्त्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया। अंत में आभार व्यक्त स्वर्णकण समाज के धर्मेंद्र सोनी बल्ले ने किया।

इस अवसर पर प्रवीण सोनी,जय सोनी,मनोज सोनी,राजीव सोनी,विक्की सोनी,सुरेश सोनी सडसेड़ा आदि लोगों द्वारा सराहनीय व्यवस्था की गई। वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी के तत्वाधान में मोहल्ला मातवाना अंजनी चौक में रंग पंचमी के मौके पर प्राचीन लोक संस्कृति बुन्देलखण्ड की विधा में फागोत्सव बुंदेली भजनों के बीच रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाकर बेहतरीन संगीत प्रस्तुति के साथ साथ कवि सम्मेलन भी संपन्न हुआ। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ओपी राठौर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मौर्या,सतीश चौसरिया,रामनारायण पस्तोर, वेद प्रकाश दुबे आदि अतिथि गढ़ मौजूद रहे। इस दौरान काव्य पाठ भी हुआ जिसमे कवियत्री प्रतिज्ञा गुप्ता,भगवान दास बक्सी,पुष्पेंद्र चौहान, डॉ सुखदेव व्यास,गुलाब राय शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया। आभार व्यक्त शुभम पचौरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *