रिपोर्ट-शौकीन खान / कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। गरौठा से अपने घर जुझारपुरा बाइक से जा रहे 40 वर्षीय युवक लाल सिंह पुत्र लाखन सिंह यादव का गुरसरांय से लगभग 7 किलो मीटर एरच रोड़ पर मड़ाईया के पास अज्ञात वाहन ने जोर दार टक्कर घाल दी। जिसकी सूचना राहगीरों ने आपातकालीन 108 एम्बुलेंस गुरसरांय अस्पताल को दी। और उक्त वाहन से उक्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल युवक को गुरसरांय सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने परीक्षण दौरान दुर्घटना में घायल युवक लाल सिंह को मृत्य घोषित कर दिया। जहां अस्पताल में उक्त मृतक को गुरसरांय पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम आदि विधिक कार्यवाही हेतु भेज दिया गया।