रिपोर्ट – महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा – थाना कटेरा पुलिस ने रविवार की दोपहर को थाना क्षेत्र में बालू से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया थानाध्यक्ष कटेरा कौशल किशोर मिश्रा ने बताया की क्षेत्र में गस्त के दौरान पड़रा रोड पर साजेरा तिराहा के पास एक सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एम. पी.36 ए सी 7605 जिसमें बालू भरी हुई थी को रोककर प्रपत्र मांगे जिस पर चालक बालू खनन से सम्बंधित प्रपत्र नहीं दिखा सका जिस पर पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया तथा उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज करने की कार्यवाही की
बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ा किया सीज
