रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।समीपस्थ विकासखण्ड बामौर (झांसी) की ग्राम पंचायत लभेरा में विकास और शासन द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं मैं बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के चलते जहां शासकीय धन का दुरुपयोग हो रहा है वहीं दूसरी ओर गांव में विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है जिससे शासन की छवि धूमिल हो रही है और तो और गांव के जागरूक नागरिकों द्वारा शासन और जिला प्रशासन को शिकायत के बावजूद कार्यवाही ना होने से जहां लगातार अनियमितताएं बढ़ रही है वही गांव के लोगों में रोष व्याप्त है ग्राम लभेरा के निवासी रणवीर सिंह ने इस संबंध में 6 मार्च 2023 को पंचायती राज्य मंत्रालय मैं भेजी शिकायत में बताया की ग्राम पंचायत लभेरा ब्लॉक बामौर में गांव के प्रधान पंचायत कर्मियों और मनरेगा के एपीओ आदि ने वर्ष 2021 से वर्ष 2023 चालू सत्र तक विकास कार्यों में दर्शाई गई धनराशि के मुताबिक मौके पर चाहे पक्के काम हो या मनरेगा का काम हो अथवा स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र यहां तक की मरघट के निर्माण हेतु निकाली गई धनराशि मैं मौके पर एस्टीमेट के मुताबिक सीधा-सीधा 40 फ़ीसदी से अधिक धन का आपस में प्रधान और पंचायत तथा विकासखण्ड के अधिकारियों मैं बंदरबांट हुआ है जो धरातल पर एस्टीमेट के मुताबिक मौके पर कार्य की गुणवत्ता स्वयं बयान कर रही है की भारी अनियमितताएं हुई हैं शिकायतकर्ता रणवीर सिंह ने बताया ग्राम प्रधान ने अपने पुत्र के नाम से मनरेगा में एक लाख रुपये लगभग फर्जी भुगतान कराया है और मनरेगा के कामों में बड़े पैमाने पर हेराफेरी में एपीओ मनरेगा की मिलीभगत है जिसके चलते अनियमितताओं पर पर्दा डाला जा रहा है यहां तक की सूचना अधिकार के तहत विकासखण्ड बामौर से संबंधित अधिकारी से निर्धारित प्रपत्र भरकर और निर्धारित शुल्क जमा करने के बावजूद भी समय अवधि निकल जाने के बाद भी नियमानुसार जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है वही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आपात्र व्यक्तियों को चयनित किया गया है और पात्र व्यक्तियों को आवास उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं जिसका उदाहरण देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया रीता देवी पत्नी अशोक कुमार आपात्र होने के बाद भी प्रधान और सचिव ने उसे पात्र दर्शा कर सरकार की महत्वपूर्ण आवास योजना का दुरुपयोग कर मजाक उड़ाया है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है वही शिकायतकर्ता रणवीर सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत लभेरा की जन सूचना मांगने पर प्रधान के दबंग पति व गांव के ही शंकरलाल, कथूले, कमलेश कुमार ने प्रार्थी शिकायतकर्ता के घर आकर गाली गलौज की और कहा कि तुम अपनी जनसूचना वापस ले लो अन्यथा जान से मार देंगे जिसकी सूचना शिकायतकर्ता ने थानाध्यक्ष एरच को भी लिखत देते हुए बताया की प्रधान पति दबंग है और पहले से ही गैंगस्टर तथा हिस्ट्रीशीटर में मुकदमे दर्ज हैं जिसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।