रिपोर्ट -शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। कोटेदार द्वारा ग्राम के लोगों को जब ग्रामीण राशन लेने के लिए दुकान पर जाते हैं तो राशन विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता की जाती है और घंटों बैठाए रखा जाता है और बमुश्किल जब खाद्यान्न राशन कार्ड पर उपभोक्ताओं को दिया जाता है तो उसकी कम तौल भी घटतौली कर उपभोक्ताओं को कम माल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विस्तृत जानकारी के मुताबिक समीपस्थ ग्राम लभेरा तहसील गरौठा जिला झांसी निवासी रणवीर सिंह पुत्र आजाद सिंह ने खाद्य एवं रसद विभाग गरौठा और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या40016623005024 पर दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम लभेरा का राशन विक्रेता स्वयं राशन वितरण ना करके ग्राम के ही दबंग प्रधान पति के द्वारा राशन की दुकान चलाई जा रही है जिसके चलते उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता और बुरा व्यवहार किया जाता है मशीन पर उपभोक्ताओं से अंगूठा लगाने के बाद भी राशन के लिए काफी चक्कर लगवाए जाते हैं और राशन की मात्रा भी कम दी जा रही है तथा जो राशन जब जब शासकीय रेट पर उपभोक्ताओं को दिया जाता है उसमें निर्धारित मूल्य से अधिक राशि ली जा रही है कई बार राशन भी जप्त कर लिया जाता है और घटतौली की जा रही है शिकायतकर्ता रणवीर सिंह ने जिला प्रशासन और शासन से शीघ्र इस संबंध में कानूनी कार्यवाही कर ग्राम लभेरा वासियों को शासन के आदेश अनुसार राशन वितरण करने की मांग के साथ दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध जल्द कार्यवाही की मांग की है।